Breaking News

हाफिज सईद ने किया मानाहानि का दावा

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा उन्हें ‘अमेरिका का डार्लिंग’ बताने पर उनपर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा ठोक दिया था। न्यूयॉर्क में ‘एशिया सोशायटी’ के कार्यक्रम में आसिफ ने बीते मंगलवार को हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा को अपने देश के लिए बोझ करार दिया था, हालांकि यह भी कहा था कि पाकिस्तान के पास ऐसी जरूरी ‘पूंजी’ नहीं है जो इनसे निजात दिला सके।
उन्होंने कहा था कि अमेरिका आज जिन आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई के लिए दबाव बना रहा है, वह आज से 20-30 साल पहले तक इन समूहों के साथ ‘डार्लिंग’ जैसा व्यवहार करता था। सईद के वकील ए के डोगर ने विदेश मंत्री को नोटिस भेजा। डोगर ने इस नोटिस में कहा, ‘‘सईद काफी धार्मिक और सच्चे मुसलमान के तौर पर सम्मानित हैं। सईद कभी व्हाइट हाउस के नजदीक तक नहीं गए, खाने और पीने की तो बात ही दूर।

 

About Samar Saleel

Check Also

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक की मौत, गिरफ्तारी के बाद हिरासत केंद्र में थे

अवैध तरीके से अमेरिका आने वाले भारतीय नागरिक की अटलांटा में मौत हो गई। संघीय ...