Breaking News

भ्रष्टाचार पर कड़े प्रहार का असर, एक साल में योगी सरकार ने कमाए 1.2 लाख करोड़, खनन में 100 फीसदी स्ट्राइक रेट

योगी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े अभियान का असर राज्य की कमाई पर पड़ा है। राज्य की कमाई पिछले ढाई सालों में तेजी से बढ़ी है। आलम यह है पिछले एक साल के भीतर योगी सरकार ने अखिलेश यादव की पिछली सरकार को रेवेन्यू के मामले में बहुत पीछे छोड़ दिया है।

योगी सरकार ने पिछले ढाई साल में कुछ प्रमुख मदों के तहत ही अखिलेश यादव की पिछली सरकार की तुलना में 24 फ़ीसदी अधिक कमाई की है। साल 2018-19 में योगी सरकार ने छह प्रमुख महकमों में 1.2 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं। जबकि इन्हीं मदों में साल 2016-17 में समाजवादी पार्टी की सरकार ने 86 हजार करोड़ की कमाई की थी। इन महकमों में एक्साइज, कमर्शियल टैक्स, ट्रांसपोर्ट, माइनिंग, जीएसटी और रजिस्ट्रेशन शामिल हैं।

सबसे बड़ी बढ़ोतरी माइनिंग सेक्टर में दर्ज की गई है। यहां योगी सरकार ने कमाई में 100 फ़ीसदी बढ़त दर्ज की है। जहां 2016-17 में ये कमाई केवल 1552 करोड़ थी, वहीं 2018-19 में यह बढ़कर 3165 करोड़ हो गई है। इसके पीछे बड़ा कारण खान खनन विभाग में फैले भारी भ्रष्टाचार पर लगाई गई लगाम और पारदर्शी खनन आवंटन नीति को अपनाया जाना है।

इसी तरह नई शराब नीति के तहत एक्साइज से राजस्व पिछले साल की तुलना में 38 फीसदी बढ़कर 24 हज़ार करोड़ पहुंच गया है। इस बीच में कमर्शियल टैक्स में कमाई भी 51883 करोड़ से बढ़कर 70043 करोड़ हो गई है। राजस्व में इस भारी बढोत्तरी के पीछे लीकेज न होने और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का तर्क है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

वायु प्रदूषण से फेफड़े के अलावा इन अंगों को भी होता है नुकसान, कम हो सकती है बौद्धिक क्षमता

लाइफस्टाइल-आहार में गड़बड़ी के कारण पिछले एक-दो दशकों में कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का ...