Breaking News

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इमर्जिंग एशिया कप का खिताब कर लिया अपने नाम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने इमर्जिंग एशिया कप 2019 (Emerging Asia Cup 2019) का खिताब अपने नाम कर लिया है कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 14 रनों से मात देकर ट्रॉफी पर अतिक्रमण जमाया भारतीय टीम की कैप्टन देविका वैद्य (Devika Vaidya) ने 7 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया

भारतीय महिला टीम (Indian Women Cricket Team) ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया हालांकि टीम की आरंभ अच्छी नहीं रही  उसके 7 विकेट 80 रनों पर ही गिर गए थे मगर निचले क्रम में तनुश्री सरकार ने 76 गेंदों पर चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 47 रन बनाए वहीं सिमरन बहादुर ने भी 51 गेंदों में 3 चौकों  एक छक्के की मदद से 34 रनों का सहयोग दिया इसके अतिरिक्त दक्षिणी ने 16 गेंद पर 18 रन बनाए निचले क्रम के सहयोग की बदौलत टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 175 रन बनाए

बारिश के चलते श्रीलंका (Sri Lanka) को 35 ओवरों में 150 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए  पूरी टीम 34.3 ओवरों में 135 रन पर सिमट गई टीम के लिए कैप्टन हर्षिता मदावी ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, लेकिन वह टीम को पराजय से नहीं बचा सकीं हिंदुस्तान के लिए कैप्टन देविका (Devika Viadya) के अतिरिक्त तनुजा कंवर ने 7 ओवरों में महज 15 रन देकर चार विकेट हासिल किए

श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए कैप्टन हर्षिता के अतिरिक्त अप्सरा ने 39 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 22 रन बनाए, जबकि मदुशिखा ने 30 गेंद पर खेली 25 रनों की पारी में 3 चौके जड़े टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके हिंदुस्तान के लिए देविका  तनुजा के अतिरिक्त सुश्री प्रधान को एक विकेट हासिल हुआ

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...