Breaking News

11 पुलिसकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बदख्शान के गवर्नर ने कहा है कि तालिबान विद्रोहियों के साथ लड़ाई में 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और अन्य छह घायल हो गये। बदख्शान प्रांत के गवर्नर अहमद फैसल बिगजाद ने बताया कि शुक्रवार को हुयी गोलीबारी के बाद तगाब से स्थानीय पुलिस बल के अन्य 20 सदस्य लापता हैं। उन्होंने बताया कि अभी स्पष्ट नहीं है कि पुलिस बल के लापता सदस्यों का अपहरण कर लिया गया है अथवा वह लोग कहीं भाग गये हैं।
बिगजाद ने बताया कि जहां यह लड़ाई हुयी वह इलाका पर्वतीय क्षेत्र में पड़ता है और यहां पहुंचना बहुत मुश्किल है, यहां तक कि यहां टेलीफोन से संपर्क करना भी अनियमित है। इससे पहले, हेलमंद प्रांतीय पुलिस प्रमुख अब्दुल गफ्फार सफी ने बताया कि पेंटागन ने शुक्रवार को अमेरिका के हवाई हमले की पुष्टि की है, जिसमें 12 अफगान पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी एक बयान में इस हवाई हमले की पुष्टि की है।

 

About Samar Saleel

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...