Breaking News

रोहिंग्या शरणार्थियों की नाव डूबने से 60 की मौत

बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर जा रही एक नाव बांग्लादेश के पास पलट गयी जिसमें डूबने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी। संयुक्त राष्ट्र की विस्थापन मामलों की एजेंसी इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) के प्रवक्ता जोएल मिलमैन ने दुर्घटना का जिक्र करते हुए जिनेवा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘23 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। 40 लापता हैं और माना जा रहा है कि उनकी डूबने से मौत हो गयी।’’उन्होंने कहा कि अब मृतक संख्या 60 के आसपास होगी। प्रत्यक्षदर्शियों और हादसे में बचे हुए लोगों ने बताया कि नौका कल अशांत समुद्र में तट से कुछ ही मीटर दूर थी लेकिन मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के चलते यह पलट गई। एक स्थानीय दुकानदार मोहम्मद सुहैल ने बताया कि वे हमारी आंखों के सामने डूबे। मिनटों के बाद ही लहरें शवों को तट पर ले आईं।

 

About Samar Saleel

Check Also

बेनजीर की बेटी ने ली नेशनल असेंबली के सदस्य के तौर पर शपथ; पिता ने दी बधाई, भाई ने बताया ऐतिहासिक पल

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी आसिफा ...