Breaking News

Japan : लगभग 200 लोगों ने गंवाई जान

जापान में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते वहां बाढ़ में मरने वालों की संख्या लगभग 200 के पास पहुँच गयी है। Japan के पीएम शिंजो आबे ने आज आत्मरक्षा बल के हेलीकॉप्टर से बाढ़ग्रस्त इलाके ओकायामा का दौरा किया व आपदा राहत कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बाढ़ के चपेट में आयी जनता की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Japan: बचाव व राहत कार्य निरंतर जारी

गुरुवार से हो रही रिकॉर्ड तोड़ बारिश से आई बाढ़ और भूस्खलन ने पश्चिमी जापान तथा हिरोशिमा और एहिमे प्रांतों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे वहां हजारों लोग बेघर हो गए हैं। बताया जा रहा की सबसे ज्यादा तबाही हिरोशिमा, ओकायामा तथा एहिमे प्रांतों में हुई है। आंकड़ों के मुताबिक अभी भी काफी संख्या में लोग लापता हैं, जिन्हे जल से जल्द खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

  • बाढ़ प्रभावित इलाके से करीब 10,000 लोग अपने घरों को खाली कर चुके हैं।
  • पीड़‍ित लोग आश्रयस्थलों में ठहरे हुए हैं, वहीं 300 लोगों ने रात स्कूल के परिसर में गुजारी है।
  • जापान में इस तरह की आपदा कई सालों बाद देखी जा रही है।
  • जापान सरकार के मुताबिक जापान के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 75,000 पुलिस, फायरमैन को खोजी व बचाव दल में तैनात किया गया है।(एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

बेनजीर की बेटी ने ली नेशनल असेंबली के सदस्य के तौर पर शपथ; पिता ने दी बधाई, भाई ने बताया ऐतिहासिक पल

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी आसिफा ...