Breaking News

अमेरिका और दोनों कोरिया की एक साथ talk से शांति के आसार

फिनलैंड की सरकार ने कहा कि अमेरिका, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों के बीच राजनयिक talk संपन्न हुई। वार्ता में महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ तीनों देशों के बीच शांति को लेकर काफी अहम बातें हुई। जिससे दोनों कोरियाई देशों और अमेरिका के बीच सुनियोजित सम्मेलन की नींव तैयार की गई है।

  • फिनलैंड के विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि सकारात्मक माहौल में त्रिपक्षीय वार्ता हुई।
  • इसका लक्ष्य ‘कोरियाई प्रायद्वीप में विश्वास बहाल करना और तनाव कम करना’ है।

talk से तीनों देशों के बीच होंगी बैठकें

इन वार्ताओं के माध्यम से तीनों देशों के बीच सुनियोजित बैठकों के लिए तैयारी की गई है। जिससे दोनों कोरियाई देशों के नेताओं और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अहम वार्ताओं के माध्यम से खास मुद्दों पर आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के प्रयास सफल हो सके।

  • संपन्न हुई बैठक में प्रत्ये देश के 6 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
  • संयुक्त राष्ट्र और यूरोप के पर्यवेक्षक भी हेल्सीनकी में हुए बंद कमरे में दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लिया।

वार्ता से ही निकल सकता है आपसी शांति का हल

उत्तर कोरिया ने अमेरिका से वार्ता करने का आग्रह किया था। जिसके बाद से दोनों देशों के बीच वार्ता के लिए पहल की जा रही है। जो काफी सफल हो रही है। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया था, “वार्ता के जरिए शांतिपूर्ण तरीकों से मुद्दों को सुलझाने के लिए यह उत्तर कोरिया की सैद्धांतिक स्थिति है।”

  • प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया और अमेरिका के दशकों लंबे इतिहास में ऐसा कोई भी मामला नहीं है।
  • जब हमने किसी भी तरह की पूर्व शर्त के अमेरिका के साथ वार्ता की हो।
  • लेकिन वार्ता के माध्यम से ही हम आपसी शांति का हल निकाल सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...