Breaking News

Venezuela में तख्तापलट की योजना बना रहा था अमेरिका!

काराकास। वेनेजुएला (Venezuela) की उपराष्ट्रपति ने अमेरिका के अपने समकक्ष पर खुले तौर पर तख्तापलट करने की योजना बनाने का आरोप लगाया है। डेल्सी रॉड्रिगेज ने टेलीविजन पर कहा कि अमेरिकी घर जाओ!…..”हम उन्हें अपने देश के मामलों में दखल देने नहीं देंगे।”

राष्ट्रपति मादुरो को सत्ता में रहने का कोई वैध दावा नहीं : माइक पेंस

इससे पहले अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस (Vice President Mike Pence) ने टि्वटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को ऐसा तानाशाह बताया था जिनके पास सत्ता में रहने का कोई वैध दावा नहीं है। पेंस की इस टिप्पणी के जवाब में वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति की यह प्रतिक्रिया आई है।

माइक पेंस पर हिंसा करने का आदेश देने का आरोप

वेनेजुएला के संचार मंत्री जॉर्ज रॉड्रिगेज ने माइक पेंस पर ‘आतंकवादियों’ को बुधवार के प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने का आदेश देने का आरोप लगाया। यह विवाद उस घटना के 24 घंटे बाद पैदा हुआ जिसमें काराकास के उत्तर में एक कमान चौकी पर सैनिकों के समूह ने मादुरो के खिलाफ बगावत कर दी और सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाल कर जनता से सड़कों पर निकलने और उनका समर्थन करने की अपील की गई। चौकी को पुलिस और सेना ने घेर लिया जिसके बाद उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके साथ ही 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक गैर सरकारी संस्था के मुताबिक राजधानी के आसपास कम से कम 30 अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को मादुरो के खिलाफ प्रदर्शन हुए।

About Samar Saleel

Check Also

बिल गेट्स ने की भारत की ‘डिजिटल सरकार’ की तारीफ, पीएम मोदी ने एआई पर रखा अपना नजरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से अपने आवास पर मुलाकात की। ...