Breaking News

अनोखा रेस्‍टोरेंट,जहाँ हेल्‍थ के हिसाब से देते हैं ऑर्डर

अधिकांश रेस्‍टोरेंट में यही देखा जाता है कि वहां पहुँचने पर आपके सामने वेटर एक मेन्‍यू कार्ड लेकर आता है।जिसे देखने के बाद ही लोग अपने खाने का ऑर्डर करते है।लेकिन क्‍या कभी आप ने ऐसा रेस्‍टोरेंट देखा या उसके बारे में सुना है जहां का मेन्‍यूकार्ड यह डिसाइड करता हो कि आपको क्‍या खाना चाहिए।सुनने में अटपटा जरूर है लेकिन दुनिया के कुछ रेस्टोरेन्ट ऐसे भी हैं जो आपकी सेहत का ख्याल भी रखते हैं।

पैर तक होता है स्‍कैन:

चीन के बीजिंग में एक अमेरिकी रेस्‍टोरेंट खुला है जहाँ आने वाले कस्‍टमर की हेल्‍थ का विशेष ध्‍यान दिया जाता है। यहां एक स्‍कैनिंग मशीन लगी है। जिससे जब भी कोई इस रेस्‍टोरेंट में खाना खाने के लिए आता है तो सबसे पहले उसे दीवार पर लगी मशीन के नीचे खड़े होना पड़ता है। यहां पर खड़े होने पर मशीन उसे चेहरे से लेकर पैर तक स्‍कैन करती है।इसके बाद हो खाने का आर्डर डिसाइड किया जाता है।

मेन्‍यू कार्ड होता है तैयार:

स्कैनिंग के बाद मशीन उसके जेंडर,एज और हेल्‍थ के हिसाब से खाने के आइटम डिसाइड कर उनका मेन्‍यू कार्ड तैयार करती है।मशीन द्वारा तैयार किये गए मेन्यू कार्ड को पढ़कर कस्‍टमर उसमे से अपनी पसंद का ऑर्डर देता है। रेस्‍टोरेंट की इस सुविधा से यहां पर आने वाले लोग सेफ जोन में होते हैं। यहाँ की खास बात तो यह है कि यहाँ पर बच्‍चों,युवाओं और महिलाओं के लिए फूड्स व बेवरेज में कई सारे जबर्दस्‍त आइटम उपलब्‍ध हैं। यह अमेरिकी रेस्‍टोरेंट चीन में काफी प्रसिद्ध है जहाँ अपनी सेहत का ख्याल रखने वाले फुडीज काफी संख्या में पहुँचते है।

About Samar Saleel

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...