Breaking News

मॉल में लगी आग, 37 लोगों के मरने की आशंका

फिलीपीन्स के दक्षिणी शहर डेवाओ के एक मॉल में भयंकर आग लगने की खबर है। स्थानीय उप मेयर ने आशंका जताई कि इस हादसे में करीब 37 लोग मारे गए हैं। उप मेयर पाओलो दुतेर्ते ने मृतकों की संख्या के बारे में अग्नि सुरक्षा ब्यूरो के कमांडर के हवाले से अपनी फेसबुक पोस्ट में यह जानकारी लिखी। कमांडर ने घटनास्थल पर कहा कि 37 लोगों के बचने की उम्मीद ‘शून्य’ मात्र है। पाओलो दुतेर्ते राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के बेटे हैं। पुलिस अधिकारी राल्फ कैनोय ने बताया कि चार मंजिला एनसीसीसी मॉल में कल सुबह आग लग गई थी।

 

About Samar Saleel

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...