Breaking News

आईएसआईएस अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा

अमेरिका का कहना है कि कभी 110 देशों के करीब 40,000 लड़ाकों के साथ कहर बरपाने वाला आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट अब अपने अस्तित्व के लिये लड़ रहा है और इराक तथा सीरिया के अनेक हिस्सों पर उसका नियंत्रण खत्म हो चुका है। आईएसआईएस का मुकाबला करने के लिये बनाए गए वैश्विक गठबंधन के लिये राष्ट्रपति के विशेष दूत ब्रेट मैकगर्क ने आज कहा, ‘‘आईएसआईएस के पास किसी समय दुनिया भर के 110 देशों के चालीस हजार से ज्यादा लड़ाके थे। वे सीरिया और इराक में फैले हुये थे और कई हिस्सों में उनका नियंत्रण था।’’
उन्होंने कल यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘समय गुजरता गया, अब इराक और सीरिया के करीब 70,000 वर्ग किमी क्षेत्र से उनका कब्जा छूट गया है। इराक का करीब 78 प्रतिशत क्षेत्र कभी उनके कब्जे में था पर अब मुक्त हो चुका है और इसी तरह सीरिया के करीब 58 प्रतिशत क्षेत्र पर से उनका नियंत्रण खत्म हो गया है।’’ मैकगर्क ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन क्षेत्रों से एक बार उनका कब्जा हटा, वे उन्हें फिर हासिल नहीं कर सके। उन्होंने कहा, अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने जिस हिस्से को भी आईएसआईएस के कब्जे से वापस लिया, आतंकी गुट उस हिस्से पर दोबारा कब्जा नहीं कर पाया।’’

 

About Samar Saleel

Check Also

इमरान खान की पत्नी ने कोर्ट से कहा- मुझे खाने में जहर दिया गया, इस अस्पताल में इलाज कराने की मांग

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीवी ने सोमवार ...