Breaking News

India के तीन दिवसीय दौरे पर जॉर्डन नरेश

जॉर्डन नरेश अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन India के तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार रात को दिल्ली पहुंच गये। जहां पर पीएम मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। गुरूवार को जॉर्डन नरेश अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ औपचारिक वार्ता होगी। इस वार्ता के मुख्य निहितार्थ लगाये जा रहे हैं। जिसमें दोनों देशों के बीच प्रतिरक्षा, आतंकवाद निरोध, सुरक्षा और निवेश जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर खास बात चीत होगी। सूत्रों के अनुसार जॉर्डन नरेश के इस दौरे से इस्लामिक स्टेट और अन्य चरमपंथी आतंकी संगठनों के असर से निपटने में भारत को मिली सफलता को रेखांकित किया जाए।

  • इसके साथ आतंकवाद से निपटने के लिए विशेष कार्ययोजनाओं को आगे बढ़ाया जाये।

जॉर्डन नरेश के India दौरे से बढ़ेंगे रिश्ते

भारत के इस्लामी देशों से रिश्ते काफी मजबूत हो रहे हैं। इसके ​साथ इस्लामी देश भारत के साथ अपने रिश्तों को कई मायनों में अहम मानते हैं।

  • हाल ही में कुछ दिनों पहले पीएम मोदी जॉर्डन की राजधानी अम्मान होते हुए फिलीस्तीन की यात्रा पर गए थे।
  • भारत उन इस्लामी देशों से अपने रिश्ते बढ़ा रहा है जो कट्टरता और आतंकवाद के खिलाफ माने जाते हैं।
  • जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला आतंक विरोधी अभियानों में भारत के लिए काफी मददगार हो सकते हैं।
  • कश्मीर मामले में भी जॉर्डन ने अब तक निष्पक्ष रवैया अपनाया है।

About Samar Saleel

Check Also

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक की मौत, गिरफ्तारी के बाद हिरासत केंद्र में थे

अवैध तरीके से अमेरिका आने वाले भारतीय नागरिक की अटलांटा में मौत हो गई। संघीय ...