Breaking News

सांसदो ने ट्रंप को दिया झटका

सीनेट के सदस्यों ने आम सहमति से सदन की कार्यवाही स्थगित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अगले एक पखवाड़े में अपने अवकाश के दौरान कोई भी नियुक्ति करने से रोक दी है। अपने एटॉर्नी जरनल जैफ सेशंस को बर्खास्त करने का मन बना रहे ट्रंप को अब अमेरिकी संसद चलने का का इंतजार करना होगा। दरअसल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो सप्ताह के कामकाजी-अवकाश के दौरान सीनेट के 100 सदस्यों ने आम सहमति से सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया है। इस कारण ट्रंप अगले एक पखवाड़े तक किसी कह नियुक्ति नहीं कर सकेंगे।
गौरतलब है कि ट्रंप अपने कानून प्रवर्तन के शीर्ष अधिकारी को उन आरोपों की विस्तार से जांच करने को लेकर हटा रहे हैं जिनमें उनके सहयोगियों को पिछले वर्ष हुए राष्ट्रपति चुनावों को अपने पक्ष में करने के लिए रूस से सहयोग लेने की बात कही गई है। जांच से उन्हें हटाने के लिए राष्ट्रपति ने सेशंस की कड़ी आलोचना की और अटकलें लगाई जा रही थीं कि ट्रंप सीनेट के समर्थन के बिना ही उन्हें पद से हटा देंगे। लेकिन यह रास्ता भी बृहस्पतिवार को बंद हो गया जब सीनेटर लीजा मर्कोवस्की ने सदन की कार्यवाही स्थगित करते हुए नौ प्रोफॉर्मा सत्रों को अगले माह के लिए सुरक्षित कर दिया। ऐसे सत्र आमतौर पर एक या दो मिनट के होते हैं जिसमें कोई कामकाज नहीं होता है। इनका आयोजन संसद को अवकाश काल के दौरान खुला रखता है और राष्ट्रपति को इस दौरान कोई भी नियुक्ति करने से रोकता है।

About Samar Saleel

Check Also

बेनजीर की बेटी ने ली नेशनल असेंबली के सदस्य के तौर पर शपथ; पिता ने दी बधाई, भाई ने बताया ऐतिहासिक पल

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी आसिफा ...