Breaking News

North korea कड़े प्रतिबंधों के बाद अमेरिका से बातचीत को तैयार

प्योंगयांग। North korea के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि वह अमेरिका से बातचीत को तैयार है। एकओर जहां विंटर ओलंपिक से ठीक पहले नॉर्थ और साउथ कोरिया एक साथ आए।

  • वहीं इसके समापन अवसर पर अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच बातचीत का रास्ता खुल गया।
  • अमेरिका की ओर से लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के बाद उत्तर कोरिया बातचीत को तैयार हो गया है।

साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने North korea के अधिकारियों के साथ की बैठक

साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे के साथ प्योंगयोंग में नॉर्थ कोरिया के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इसी दौरान नॉर्थ कोरिया ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर करने के लिए वे अमेरिका से बातचीत करने को तैयार हैं। विंटर ओलंपिक खेलों में अब तक के सबसे बड़े प्योंगयांग ओलंपिक का रविवार को समापन हुआ। रंगारंग समारोह के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप उत्तर कोरिया के प्रतिबंधित जनरल किम योंग चोल के करीब बैठी थी।

  • जबकि रूस के प्रतिभागी अपने देश के झंडे तले बैठे थे।
  • उद्घाटन समारोह में उत्तर और दक्षिण कोरिया के खिलाड़ियों ने अलग अलग मार्च पास्ट किया।
  • इस दौरान उत्तर कोरिया के कुछ खिलाड़ियों ने कोरियाई एकीकरण का प्रतीक चिन्ह भी अपने हाथ में पकड़ रखा था।
  • प्योंगयांग खेलों में नार्वे ने 14 स्वर्ण, 14 रजत हासिल करके पहला स्थान हासिल किया।

 

About Samar Saleel

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...