Breaking News

पाकिस्तान पीने के पानी के लिए मचा हाहाकार

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है पाक की सत्ता संभालते ही नए प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। देश में पीने लायक पानी की भारी किल्लत हो गई है। इसी वजह से प्रधानमंत्री इमरान खान को दूसरे देशों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों से मदद मांगनी पड़ी है।

हाहाकार को देखते हुए इमरान ने

पानी के लिए मचे हाहाकार को देखते हुए पीएम खान ने पानी की समस्‍या को देश का सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए दुनिया के दूसरे देशों में रह रहे पाकिस्‍तानी मूल के नागरिकों से मदद की गुहार लगाई है।
राष्‍ट्र के नाम संबोधन में पीएम इमरान खान ने कहा कि, पानी की समस्‍या का सामना कर रहे देश को निजात दिलाने के लिए बांध बनवाने की योजना है और इसके लिए मदद चाहिए। उन्‍होंने वादा किया कि पैसों का दुरुपयोग नहीं होगा।

फिलहाल पाकिस्‍तान के पास मात्र 30 दिनों के इस्‍तेमाल के लिए पानी है। उन्‍होंने आगे कहा कि पिछले दो सप्‍ताह से सत्ता संभालने के बाद वह देश की समस्याओं और योजनाओं पर लगातार प्रेजेंटेशन ले रहे हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान ने बांध बनवाने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए मिस्र का जिक्र किया और कहा कि उस देश के पास भी बांध बनवाने के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन उसने लोगों से पैसा इकट्ठा किया और बांध बनवाया।

इमरान ने लोगों से इस बात का भी वादा किया कि बांध के निर्माण के लिए भेजे गए पैसे का इस्तेमाल सिर्फ इसी काम के लिए किया जाएगा। उस पैसे का कोई गलत इस्तेमाल नहीं होगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में पानी की समस्या विकराल हो गई है।

स्टोरेज क्षमता महज 30 दिन की

आज हमारे देश में पानी की स्टोरेज क्षमता महज 30 दिन की ही है, करीब 8 मिनट के अपने संबोधन में इमरान ने कहा, यह स्थिति अचानक पैदा नहीं हुई। पिछले 30 सालों में स्थिति बेहद खराब हुई है, पहले के नेताओं को इस पर सोचना चाहिए था।

चीफ जस्‍टिस साकिब निसार की तारीफ करते हुए उन्‍होंने कहा कि मामले पर चीफ जस्‍टिस की पहल काबिले-तारीफ है। विशेषज्ञों का कहना है कि देश के लिए बांध बनवाना जरूरी है, अगर हमने बांध नहीं बनवाए तो 7 सालों में स्थिति बेहद भयावह हो जाएगी। एजेंसी

 

About Samar Saleel

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...