Breaking News

पीएम मोदी करेंगे पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्घाटन

नेपाल में चल रहे बिम्स्टेक यानि ‘बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन’ सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है जिसमें सदस्य देशों के नेता एक-दूसरे से मुलाकात करेंगे। वहीं आज बिम्स्टेक बैठक के समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्घाटन भी करेंगे। करीब 400 लोगों के ठहरने की व्यवस्था वाली ये धर्मशाला भारत-नेपाल मैत्री का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें – American Dollar के मुकाबले रुपये की कीमत गिरी

पशुपतिनाथ धर्मशाला : पीएम द्वारा मदद का एलान

बता दें कि साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की पहली नेपाल यात्रा के दौरान इस धर्मशाला के निर्माण में मदद का एलान किया था जिसके लिए 25 करोड़ रुपये की मदद की गयी है। पीएम मोदी इससे पहले 12 मई को पशुपतिनाथ मंदिर आए थे।

ये भी पढ़ें – एक सितंबर से चालू हो रहा India post payment bank,घर बैठे मिलेंगी सुविधा

बिम्सटेक

बिम्सटेक में सात देश-बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाइलैंड शामिल हैं। शामिल देशों की कुल आबादी 1.5 अरब है, दुनिया के लिहाज से देखें तो यह 21 प्रतिशत है। इस समूह में शामिल देशों की कुल जीडीपी 2500 अरब डॉलर है। बिस्मटेक सम्मेलन दो साल बाद हो रहा है, इससे पहले भारत के गोवा में बिस्मटेक सम्मेलन का आयोजन हुआ था।(एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

यूनिसेफ की रिपोर्ट- रिहायशी इलाकों में विस्फोटक हथियारों का हो रहा इस्तेमाल, हजारों बच्चे हताहत

यूनीसेफ ने आगाह किया है कि जैसे-जैसे शहरी इलाकों में लड़ाई के मामले बढ़ रहे ...