Breaking News

भूस्खलन में छह की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक पहाड़ के निकट पत्थर काटने वाले स्थान में भूस्खलन से कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक रिपोर्ट के अनुसार सरगोधा जिले के आस पास पत्थर तोड़ने वाले स्थान में कल भूस्खलन से आठ मजदूर जमींदोज हो गए। रिपोर्ट के अनुसार घटना की जानकारी मिलने पर बचाव अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मशीनों की मदद से उन्होंने दो घायलों को बचाया तथा छह शव बरामद किए। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना तब हुई जब मजदूर पहाड़ में विस्फोट करने के लिए विस्फोटक लगाने के वास्ते रस्सी के सहारे चढ़ रहे थे। इससे पहले कि मजदूर वहां पहुंच पाते, भूस्खलन हो गया और मजदूर जमीदोंज हो गए। इसमें बताया गया है कि पिछले 15 दिनों में यहां इसी तरह की घटनाओं में नौ लोग मारे गए हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

इमरान खान की पत्नी ने कोर्ट से कहा- मुझे खाने में जहर दिया गया, इस अस्पताल में इलाज कराने की मांग

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीवी ने सोमवार ...