Breaking News

Atsuma : जापान में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा

जापान के Atsuma में भूस्खलन में मकानों के गिरने/छतिग्रस्त होने के कारण इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। हालांकि राहत और बचाव दल मलबे से अब भी लोगों को बचाने के कार्य में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें – 8 सितम्बर को पारख महासंघ का चौथा महाधिवेशन

Atsuma शहर में जबरदस्त भूस्खलन

गुरुवार को जापान में 6.6 तीव्रता का भूकंप आने व इसके बाद आत्सुमा शहर में जबरदस्त भूस्खलन में एक पहाड़ी गिरने से कई लोगों की मौत हो गयी। आत्सुमा के सेल्फ डिफेंस फोर्स के एक जवान के अनुसार अब भी कुछ लोग मलबे और कीचड़ में दबे पड़े हैं। जिसके लिए अब भी जवान राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं।(एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

बेनजीर की बेटी ने ली नेशनल असेंबली के सदस्य के तौर पर शपथ; पिता ने दी बधाई, भाई ने बताया ऐतिहासिक पल

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी आसिफा ...