Breaking News

कनाडा : हिमस्खलन के बाद तीन पेशेवर पर्वतारोही लापता

पश्चिमी कनाडा में पर्वतीय क्षेत्र में हिमस्खलन Avalanches होने के बाद से तीन विश्व विख्यात पेशेवर पर्वतारोही Climbers लापता हैं,उनकी मौत होने की आशंका है।

बैन्फ नेशनल पार्क में मंगलवार शाम को

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैन्फ नेशनल पार्क Banff National Park में मंगलवार शाम को अमेरिका के जेस रोस्केले (36), आस्ट्रिया के हंसजोर्ग एयूर (35) और डेविड लामा (28) लापता हो गए थे। लापता तीनों पर्वतारोही को तलाशने के लिए खोजी दल को लगाया गया है।

तीनों पर्वतारोही हाउसे पास पर ऊंचे और मुश्किल मार्ग से

पार्क्स कनाडा के अनुसार तीनों पर्वतारोही हाउसे पास पर ऊंचे और मुश्किल मार्ग से चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। बचावकर्ताओं ने कई हिमस्खलनों और मलबों के निशान देखे जिसके बाद यह आशंका वक्त की जा रही है कि पर्वतारोहियों की मौत हो चुकी है।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...