Breaking News

ट्रांसजेंडरों को सेना में काम करने की अनुमति

वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने ट्रांसजेंडर सैनिकों को सेना में सेवाएं प्रदान करने की अनुमति देने वाले एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, साथ ही वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंडरों पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश का अध्ययन कर रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूववर्ती बराक ओबामा के निर्णय को पलटते हुये अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंडरों को प्रतिबंधित करने वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये थे।
मैटिस की यह घोषणा उसके करीब एक सप्ताह बाद आयी है। मैटिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘समिति की सिफारिशों और गृह सुरक्षा मंत्री के साथ विचार विमर्श के बाद, मैं राष्ट्रपति को उनके नीति निर्देशों को लागू करने के संबंध मेंअपनी मशविरा दूंगा। अंतरिम तौर पर तब तक सैनिकों के संबंध में मौजूदा नीति लागू रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय को 25 अगस्त 2017 तिथि वाला ‘‘ट्रांसजेंडर व्यक्तियों द्वारा सैन्य सेवा’’ शीर्षक वाला राष्ट्रपति का यह ज्ञापन प्राप्त हुआ है।’’ मैटिस ने कहा, कि पेंटागन, गृह सुरक्षा मंत्रालय के परामर्श से राष्ट्रपति के दिशा-निदेर्शों को पूरा करेगा ।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...