Breaking News

UN General Assembly में ट्रम्प ने भारत को ‘मुक्त समाज’..

संयुक्त राष्ट्र महासभा ( UN General Assembly ) के 73वें सत्र में विश्व के नेताओं को संबोधित करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एक ‘‘मुक्त समाज’’ बताया और अपने लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए भारत के प्रयासों की सराहना की।

UN General Assembly के जनरल डिबेट में ..

मंगलवार को शुरू हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा के जनरल डिबेट को दूसरी बार संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा, भारत एक मुक्त समाज है और इसने एक अरब से अधिक आबादी में लाखों लोगों को सफलतापूर्वक गरीबी से ऊपर उठाते हुए मध्यम वर्ग में पहुंचा दिया।’’ उन्होंने कहा कि जो सपने यूएनजीए के हॉल में आज दिखे वे उतने ही विविध हैं जितने इस पोडियम पर खड़े लोग और उतने ही विविध हैं जितना संयुक्त राष्ट्र में दुनिया के देशों का प्रतिनिधित्व है।

ये भी पढ़ें – Sanjay Singh : सरकार के राफेल घोटाले की जानकारी जनता तक

ट्रंप ने कहा, ‘‘यह सवाल है कि हम अपने बच्चों के लिए किस तरह की दुनिया छोड़कर जाएंगे और किस तरह का देश उन्हें उत्तराधिकार में मिलेगा।’’ (एजेंसी)

 

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...