Breaking News

ट्रंप ने दी चेतावनी

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो द्वारा सत्ता का नियंत्रण अपने हाथ में लेने के जवाब में आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी और कहा कि देश में स्थिति ‘‘बेहद खतरनाक अव्यवस्था’’ में है। वेनेजुएला में 30 जुलाई के मतदान के बाद प्रदर्शनकारियों ने कराकस की सड़कों और वेनेजुएला के अन्य शहरों में प्रदर्शन किया। इस मतदान से मादुरो को विपक्षी-प्रभुत्व वाले नेशनल असेंबली के स्थान पर अपने समर्थकों से भरे 545 सदस्यीय संविधान सभा के गठन की अनुमति मिली। ट्रम्प प्रशासन ने मादुरो को ‘‘तानाशाह’’ बताते हुए उनके एवं अन्य पूर्व तथा मौजूदा कई अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने मादुरो की सरकार पर मानवाधिकार उल्लंघन एवं देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप भी लगाया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...