Breaking News

Darjeeling : बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल

पश्चिम बंगाल में बसा दार्जिलिंग Darjeeling एक बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल है। यहां की सुंदरता आपको आपना बना लेगी। यकीन मानिए आंखों को सुकून देते यहां के खूबसूरत नजारों को देख कर आपको दिल नहीं भरेगा। यहां की दिलकश वादियों में आप लिपटते चले जाएंगे। अगर आप भी इस प्रकृतिक सुंदरता को देखता चाहते हैं तो चले आइये दार्जिलिंग ।

Darjeeling की वादियां

दार्जिलिंग Darjeeling की वादियां आपका इंतजार कर रही हैं। शांति और प्रकृतिक सुंदरता के साथ-साथ दार्जिलिंग में और भी बहुत कुछ खास है। तो आइए जानते हैं दार्जिलिंग शहर की और भी बाकी खूबियों के बारे में।

टाइगर हिल्स
हिंदी फिल्मों में टाइगर हिल्स का नाम तो आपने जरूर सुना होगा। टाइगर हिल्स पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। ये जगह उगते सूरज के खूबसूरत नज़ारे के लिए भारत में मशहूर है।
चाय के बागान
दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों के लिए खासा मशहूर है। यहां के चाय के बागानों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। दार्जिलिंग के दुआर में बने इन बागानों ने अपने आप में अनोखी खूबसूरती बटोर रखी है। रणबीर कपूर की फिल्म बर्फी को यहीं शूट किया गया था।
धार्मिक जगह
खूबसूरती के साथ-साथ दार्जिलिंग का धार्मिक महत्व भी है यहां पर कलिम्पोंग में र्ंदह क्ीवा च्ंसतप च्ीवकंदह खूबसूरत और बहुत ही मशहूर मोनेस्ट्री है। जिसमें उन दुर्लभ धर्मग्रंथों को देखा जा सकता है जो 1959 में तिब्बत से इंडिया लाए गए थे। यहां आकर आप सुकून से कुछ देर बैठकर मेडिटेशन कर सकते हैं।

पीस पेगोडा

दार्जिलिंग में बना पीस पेगोडा स्तूप धार्मिक नजरिये से महत्वपूर्ण स्थल है। यह भारत के 6 शांति स्तूपों में से एक है। इस स्तूप का निर्माण महात्मा गांधी के मित्र फूजी गुरु ने करवाया था।
ट्रॉय ट्रेन
टाइगर हिल्स और चाय के बागान के अलावा दार्जिलिंग की सबसे खास चीज़ है यहां का रेलवे। जिसे 1919 में यूनेस्को की तरफ से विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिल चुका है। इस ट्रेन का सफर बहुत ही रोमांचक होता है। तो इसे भी अपने मस्ट गो डेस्टिनेशन लिस्ट में जरूर शामिल करें।

 

About Samar Saleel

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...