Breaking News

इंटरनेट कनेक्‍शन से घर बैठे कमायें हजारों

लाखों करोड़ों कमाना हर किसी का सपना होता है। इसके लिए लोग अच्‍छी नौकरी करते हैं बिजनेस करते हैं और न जाने क्या क्या जतन करते हैं। इस आधुनिक युग में रुपये कामना और भी आसान हो गया है, लेकिन तरीका बस सही होना चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि रुपयों के फेर में जेल की हवा खानी पद जाए।हम आप के लिए कुछ ऐसे ऑफर्स लेकर आये हैं। जिनके जरिए आप घर बैठे रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आप को कंप्‍यूटर और एक इंटरनेट कनेक्‍शन की आवश्यकता होगी।

ऐसे कर सकते हैं कमाई:
एप्‍पल आईट्यूंस और अपनी ऐप्‍स को डाउनलोड करने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाता है। इससे जुड़ने के लिए आपको अपनी वेबसाइट या ब्‍लॉग को www.affiliate.itunes. एप्‍पल.com पर रजिस्‍टर करना होता है। एप्‍पल सिर्फ वेबसाइट ब्‍लॉग के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है। आपकी वेबसाइट पर परोसा जाने वाला कंटेंट साफ सुथरा हो। जैसे ही कोई बायर आपकी साइट से आईट्यून या इस प्रोग्राम के तहत शामिल अन्‍य प्रोडक्‍ट्स को खरीदने के लिए एप्‍पल के पेज पर पहुंचता है और खरीदी करता है। पैसे आपके अकाउंट में पहुंच जाते हैं। कंपनी प्रति ऑर्डर वैल्‍यू के हिसाब से 10 से 15 फीसदी की प्रोफिट शेयरिंग करती हैं। स्‍नैपडील समेत रिबॉक और मेक माईट्रिप समेत कई कंपनियां एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं।

12 प्रतिशत शेयर होता है मुनाफा:
इस काम के लिए अमेजॉन जहां 10 से 12 फीसदी प्रॉफिट शेयर देती है वहीं फ्लिपकार्ट 12 फीसदी प्रोफिट शेयर करती है। इन कंपनियों के साथ कमाई करने के लिए भी आपको सीधे इनके प्‍लैटफॉर्म पर खुद को रजिस्‍टर करना होता है। हर ऑर्डर के साथ आपकी कमाई शुरू। इन कंपनियों के एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप चाहें तो सभी प्रोडक्‍ट्स का एड अपनी वेबसाइट पर दिखा सकते हैं। या फिर किसी एक ही कैटेगरी पर भी आप ध्‍यान दे सकते हैं। स्‍नैपडील, मिंत्रा, येपमी, समेत लगभग सभी ऑनलाइन रीटेलर्स एफिलिएट मार्केटिंग प्‍लैटफॉर्म के जरिए सेलिंग करती हैं।

About Samar Saleel

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...