Breaking News

मुकेश अम्बानी की एंटीलिया से भी महंगी हैं 5 इमारतें

जब कभी भी दुनिया की महंगी इमारतों की बात होती है तो मुकेश अंबानी की एंटीलिया का नाम न लिया जाये ऐसा शायद ही सम्भव होगा। उनकी इस इमारत को बनाने में करीब 11,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए। लेकिन क्या किसी को पता है कि दुनिया में इससे महंगी- मंहगी इमारते भी मौजूद हैं। इन इमारतों को बनाने के लिए 500 लाख करोड़ से भी ज्यादा रुपये खर्च हुए हैं। आइए जानते है दुनिया की इन पांच महंगी इमारते के बारे में.

मस्जिद अल हरम:
इसमे पहले नंबर पर सऊदी अरब की मस्जिद अल हरम है। इस मस्जिद को बनाने में करीब 600 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

अबराज अल बेत:
दुनिया की दूसरी सबसे महंगी इमारत अबराज अल बेत है। इसे बनाने में करीब 1 लाख करोड़ रुपये का खर्च आया था।

रि‍जॉर्ट्स वर्ल्‍ड सेंटोस:
सिंगापुर का रि‍जॉर्ट्स वर्ल्‍ड सेंटोस दुनिया की महंगी इमारतों में शामिल है। इसको बनाने में करीब 44 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए।

मरि‍ना बे सेंड्स:
सिंगापुर का मरि‍ना बे सेंड्स भी इस लिस्‍ट में शामिल है। इसको बनाने में लगभग 37 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए थ्‍ो।

द कॉस्‍पोमोलि‍टि‍न:
लॉस वेगस में बना द कॉस्‍पोमोलि‍टि‍न एक शानदान होटल है। इसको बनाने में लगभग 26 हजार करोड़ रुपये का खर्च आया था।

About Samar Saleel

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग ...