Breaking News

अनोखा घर, जिसे मोड़कर रख सकते हैं जेब में

अक्सर लोग अपनी जेब में पर्स रुमाल और अन्य जरूरी सामान रखते है। लेकिन क्या कोई घर को अपनी जेब में फोल्ड करके रख सकता है,जवाब नहीं होगा?? लेकिन यह कारनामा बर्सेलोना के रहने वाले मार्टिन आहूजा ने कर दिखाया है। दुनिया का यह घर बेहद छोटा है और इस घर की खासियत यह है कि इसे आसानी से मोड़ा जा सकता है। इस अनोखे घर को मुड़ने के बाद आसानी से जेब में रखा जा सकता है, और जरुरत के हिसाब से अपने इस घर को जेब से निकालकर कहीं भी अपना घर बना सकते हैं। इस घर की खासियत यह है कि इसे कुछ इस तरह से बनाया गया है कि यह मौसम के हिसाब से बदलता है। यह घर अपने मालिक को गर्मी में ठंडा और ठंड में गर्म का अहसास करायेगा।

About Samar Saleel

Check Also

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान ...