Breaking News

Google ने हटाये 200 गेम्स

गूगल Google का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड को सबसे ज्यादा लोग यूज करते हैं और ऐसे में इसे सुरक्षित बनाए रखना गूगल की जिम्मेदारी है। इसी कड़ी में एक बड़ा कदम उठाते हुए गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 200 गेम्स हटाए हैं। मालवेयर की तरह गूगल के प्ले स्टोर पर हाल ही में 200 से ज्यादा गेम्स में एडवेयर होने की बात सामने आई थी। इसके बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। खबरों के अनुसार सिक्योरिटी फर्म चेक पॉइंट के रिसर्चर्स के अनुसार जिन एप्स में यह एडवेयर होने की बात कही जा रही है उन गेम्स को दुनियाभर में 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

Google यूजर एडवेयर से प्रभावित

माना जा रहा है कि यह सभी Google गूगल यूजर एडवेयर से प्रभावित हुए होंगे।रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है प्ले स्टोर पर मैजूद सिम बेड नाम के मालवेयर ने एड सर्विंग प्लेटफॉर्म के रूप में प्ले स्टोर पर मौजूद 200 से ज्यादा एप्स को प्रभावित किया है। रिसर्चर्स का दावा है कि एक बार डाउनलोड होने के बाद यह ऐप आइकॉन हटाने में सक्षम है साथ ही बैकग्राउड चलता रहता है।
एक बार इसे कमांड और कंट्रोल सर्वर से इंस्ट्रक्शन मिल जाए तो यह बैकग्राउंड में वेब एड्रेसेस की लिस्ट के माध्यम से चलता रहता है और गलत ढंग से रेवन्यू जेनरेट करता है। चेक पॉइंट ने प्ले स्टोर पर इस मालवेयर के साथ मौजूद एप्स की लिस्ट जारी की है।

 

About Samar Saleel

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...