Breaking News

कैसे हटाएँ चश्मे(Glasses)के निशान

आज के समय में चश्मा लगाना शौक और मजबूरी दोनों बन गया है। एक तरफ जहां लोगो की आँखों की समस्याएं बढ़ने से चश्मा(Glasses) लगाना मजबूरी बन गया ,वही दूसरी तरफ फैशन के चलन में भी नए-नए तरह के चश्मों का चलन बढ़ रहा है।
कुल मिलाकर आज हर दूसरा व्यक्ति चश्मे का इस्तेमाल करता दिखेगा।

Glasses से पड़ने वाले निशान को कैसे हटाएँ

धूप से बचने ,कंप्यूटर पर ज्यादा देर तक बैठने,रस्ते में धूल से बचने या फैशन में ,वजह कोई भी हो पर आप चश्मे का उसे करते ज़रूर हैं। ऐसे में लम्बे समय तक इसे लगाने से नाक पर चश्मे का निशान बनने लगता है।

अगर आप जानना चाहते हैं की ये निशान कैसे हटाएँ तो हम बताते है –

बादाम के तेल का करें प्रयोग

  • रोजाना सोने से पहले बादाम के तेल को नाक पर लगाकर मसाज करें और सुबह उठकर फेश वॉश से मुंह धोएं।
  • आप इसका इस्तेमाल चेहरे के हर तरह के दाग-धब्बे और निशान दूर हो जाते है।
  • दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड चेहरे को साफ करने में मदद करता है।
  • कच्चे दूध से नाक के उपर हल्के हाथों से मसाज करें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • हफ्तेभर तक इसका इस्तेमाल करने से आपके नाक के निशान गायब हो जाएंगे।

नींबू के रस और पानी से हटाएँ

  • नाक पर बने निशान हटाने के लिए नींबू के रस और पानी मिक्स करके कॉटन की मदद से निशान वाली जगहें पर लगाए।
  • इसके 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से साफ करें।

संतरे के छिलके से

  • संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें और उसमें दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • इसके बाद 3-4 दिन तक लगातार इस पेस्ट को नाक पर लगाएं।
  • कुछ ही दिनों तक इसका इस्तेमाल करने से आपके निशान गायब हो जाएंगे।

About Samar Saleel

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...