Breaking News

पहली बार Air travel में रखे 6 बातों का खास ख्याल

एयरप्‍लेन सफर करते समय कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिनका खास खयाल रखना होता है। खास करके अगर आप पहली बार हवाई जहाज से सफर (Air travel) कर रहे हैं तब तो आपके लिए ये 6 बातें बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।

समय से पहले पहुंचे

  • हवाई सफर में जाते समय एयरपोर्ट पंहुचने की टाइम‍िंग का खास ख्याल रखना चाहिए।
  • प्‍लेन की उड़ान से लगभग 120 मिनट पहले चेक-इन शुरू हो जाती है।
  • ज‍िससे चेक-इन काउंटर उड़ान समय से करीब 45 मिनट पहले बंद हो जाते हैं।

ट‍िकट बुकिंग का प्रिंट

  • सफर में जाते समय प्‍लेन ट‍िकट बुकिंग का एक प्रिंट आउट अपने पास रखना न भूलें।
  • क्‍योंक‍ि एसएमएस चेकिंग के दौरान मान्‍य नहीं होता है।
  • प्रिंट आ इसके अलावा उसका फोटोकॉपी या फ‍िर उसकी ईमेल भी साथ में रख सकते हैं।

पहचानपत्र जरूर रखें

  • सफर के दौरान अपना पहचान पत्र जरूर रखें।
  • वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड में से कोई एक चीज बैग में ऐसी जगह रखें जो जरूरत पड़ने पर तुरंत द‍िखा सके।
  • छोटे बच्‍चों का बर्थ सर्टिफ‍िकेट रखना न भूलें।

अलग-अलग काउंटर

  • एयरपोर्ट पर सभी एयरलाइंस के अलग-अलग काउंटर बने होते हैं।
  • जि‍ससे उसी एयललाइंस के काउंटर पर जाएं ज‍िससे टि‍कट बुक कराई हैं।
  • यहां पर क‍िसी भी प्रकार की अन्‍य जरूरत के ल‍िए कर्मचारियों से मदद लेने में संकोच न करें।

बैगेज एक्स-रे स्क्रीनिंग जरूर करा लें

फ्लाइट रूल्स के मुताबिक फ्लाइट में एक केबिन बैग की ही परमिशन होती है। वही दो बड़े चेक-इन बैग एयरलाइन काउंटर पर देने होते है। एयरपोर्ट पर बैगेज एक्स-रे स्क्रीनिंग काउंटर पर बैग की चेकिंग करवाना अनि‍वार्य होता है।

न ले जायें पाबंदी वाली चीजें

खास करके एयरप्लेन में सफर करते समय कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनको सफर करते समय साथ में सुरक्षा की दृष्टि से नहीं रखना चाहिए। चेक‍िंग के बाद बैग पर स्टिकर लगाया जाएगा। वहीं टेकऑफ के आधे घण्टे पहले टर्मिनल गेट खुलने पर आपको बोर्डिंग पास और हैंडबेग चेक कराना होगा। वहीं अपने साथ हथियार, जहरीली लाइटर, चाकू व ब्लेड जैसी कोई चीज नहीं ले जानी चाहिए।

About Samar Saleel

Check Also

क्या हो अगर चोट-घाव से बंद ही न हो ब्लीडिंग? जानलेवा हो सकती है हीमोफीलिया की समस्या

शरीर में चोट लगने, कहीं कट जाने पर खून निकलता है, हालांकि कुछ ही समय ...