Breaking News

गुजरात में बनी दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाइकिल गिनीज बुक में हुई शामिल

अगर आपसे कोई ये पूछे कि क्‍या आपने दुनिया की सबसे लंबी बाइक देखी है। यह सुनकर आप सोचेंगे कि ये कैसा सवाल है। एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स से लैस बाइक तो हो सकती है लेकिन दुनिया की सबसे लंबी बाइक कैसी होगी। ऐसे में आइए आज यहां पर देखें और जानें दुनिया की सबसे लंबी बाइक के बारे में…

जामनगर पहुंची टीम
गुजरात के रहने वाले भरत सिंह परमार ने दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाइकिल बनाई है।इस मोटरसाइकिल की लंबाई 26.29 मीटर यानी कि 86 फीट 3 इंच है।इस बाइक को देखकर हर कोई हैरान है कि भला इतनी लंबी बाइक कैसे कोई बना सकता है।सबसे खास बात तो यह है कि यह बाइक अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में भी शामिल हो चुकी है। 22 जनवरी 2014 को गिनीज बुक की टीम जामनगर में पहुंची थी।ऐसे में जानकारी मिलते ही यहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

करीब 13 फीट छोटी
इस दौरान यहां पर टीम के सदस्‍यों ने हर तरीके से इस मोटरसाइकिल का परीक्षण किया था।भरत सिंह परमार ने अपनी इस यूनिक सी मोटरसाइकिल को टीम के सामने चलाकर भी दिखाया था।वहीं इसके बाद इस मोटरसाइकिल को दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाइकिल के रूप में मान्यता दे दी गई।बतादें कि इस बाइक से पहले भी दुनिया की एक सबसे लंबी मोटरसाइकिल भी बन चुकी थी।हालांकि उसकी लंबाई इस बाइक से करीब 13 फीट छोटी थी।

About Samar Saleel

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...