Breaking News

5 ट‍िप्‍स अपनाकर गंजे भी द‍िखेंगे पहले स्‍मार्ट

कई बार कम उम्र में ही लोगों के बाल झड़ने लगते हैं। ज‍िससे वो गंजे हो जाते हैं। ऐसे में गंजेपन से परेशान लोग ये सोचने लगते हैं क‍ि अब उनकी सारी स्‍मार्टनेस चली गई है। जबक‍ि हकीकत में ऐसा नही है। वे अगर अपनी पर्सनाल‍िटी और ड्रेस‍िंग पर ध्‍यान दे तो पहले से भी ज्‍यादा स्‍मार्ट व स्‍टाल‍िश द‍िख सकते हैं। जानें कैसे…

दाढी को दे ऐसा लुक:
जि‍न लोगों के स‍िर पर बाल नही हैं या फ‍िर बहुत कम हैं। वे क्‍लीन सेव कम ही रहें। वे गोटी जैसी दाढ़ी जो होंठों के नीचे ठुड्डी पर जरा सी रखें। इसके अलावा फ्रेंच कट दाढी भी उन्‍हें स्‍टाइल‍िश लुक देगी।

बालों में ट्रि‍म‍िंग कराएं:
कुछ लोग जानबूझकर फैशन में गंजे होते हैं। ऐसे लोगों को उगने वाले छोटे-छोटे बालों की ट्रिम‍िंग कराते रहना चाह‍िए। इसके अलावा स‍िर की रूखी त्‍वचा पर मॉइस्चराइज या फ‍िर सनस्‍क्रीन जरूर लगाएं।

टैटू देंगे स्‍मार्ट लुक:
डैस‍िंग लुक पाने के ल‍िए गंजे लोग अगर अपने सीने और गले में टैटू बनवाएंगे तो वह ज्‍यादा स्‍मार्ट द‍िखेंगे। इसके अलावा कंधे और हाथ में भी कलर फुल टैटू उन पर खूब अच्‍छे लगेंगे।

ड्रेस हमेशा फ‍िट‍िंग की:
गंजे लोगों को हमेशा कपड़े अपनी बॉडी की फ‍िट‍िंग के ह‍िसाब से पहनने चाह‍िए। उन्‍हें इस बात कर ध्‍यान रखना चाह‍िए क‍ि कपड़े न ज्‍यादा ढीले हो और न ज्‍यादा कसे होने पाएं।

बॉडी पर्सनाल‍िटी डैस‍िंग:
गंजे लोगों की अगर बॉडी पर्सनाल‍िटी डैस‍िंग होती है तो लोग उनकी तरफ पलट कर देखने को मजबूर होते हैं। ऐसे में गंजे लोगों को स्‍टाइल‍िश दि‍खने के ल‍िए अपने डोले-शोले पर मेहनत करना जरूरी है।

About Samar Saleel

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...