Breaking News

Valentine Week आशिकों पर छाई प्यार की खुमारी

फरवरी माह के पहले सप्ताह की शुरुआत के साथ ही प्रेमी जोड़ों पर प्यार की खुमारी कुछ ज्यादा ही छाने लगती है। वैसे तो प्यार का एहसास हर क‍िसी के ल‍िए बेहद खूबसूरत होता है। प्यार का इजहार करने के लिए यूं हर दिन खास होता है लेकिन वर्तमान में अपने प्‍यार को अलग तरीके से यादगार बनाने के ल‍िए प्रेमी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते हैं। वैलेंटाइन वीक Valentine Week की शुरुआत एक सप्‍ताह पहले से ही रोज डे शुरू हो जाती जाती है। ऐसे में अगर आप भी अपने प्यार के इजहार को इस वैलेंटाइन कुछ अलग तरीके से मानना चाहते हैं तो हमारी ये रिपोर्ट आपके लिए कारगर साबित हो सकती है।

रोज डे से होती है Valentine Week की शुरुआत

  • रोज डे 7 फरवरी को मनाया जाता है।
  • इस दिन अपने प्यार को गुलाब Rose देकर अपने रूठे प्‍यार को मनाया जा सकता है।
  • इस दिन नए प्रेमी गुलाब के साथ अपनी मुहब्‍बत का इजहार भी कर सकते हैं।
  • इसके दूसरे दिन 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है।
  • प्यार का इजहार करने के लिए यह द‍िन उपयुक्त माना जाता है।
  • प्रपोज डे के दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका से अपने दिल की बात बोल कर उसे प्रपोज कर सकता है।
  • वैलेंटाइन वीक के तीसरे द‍िन यानि 9 फरवरी को चॉकलेट डे सेल‍िब्रेट होता है।
  • इस द‍िन पुराने प्रेमी अपनी पिछली कडुवाहटों को भुला कर नये रिश्‍ते की नींव को चॉकलेट की म‍िठास से भर सकते हैं।
  • 10 फरवरी का दिन यानि टेडी बियर डे भी काफी स्‍पेशल होता है।
  • इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को टेडी बियर उपहार में देते हैं।
  • लड़कियों को टेडी ब‍ियर बेस्‍ट काफी पसंद होता है,ऐसे में यह उपहार उनके लिए अच्छा गिफ्ट हो सकता है।
  • 11 फरवरी का दिन प्रॉम‍िस यानी क‍ि वादा करने का द‍िन होता है।
  • वैलेंटाइन वीक के इस दिन एक दूसरे के साथ किया गया वादा हमेशा पूरा होता है।
  • हग डे 12 फरवरी के दो दिन पहले मनाया जाता है।
  • वैलेंटाइन के एक द‍िन पहले 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है।
  • इस दिन आपकी एक प्यारी सी किस सारे गम और सारी शिकायतों को दूर कर देता है।
  • वैलेंटाइन डे यानि कि 14 फरवरी के द‍िन अपने प्‍यार के साथ समय ब‍िताना और एक दूसरे को तोहफे देना अच्‍छा हो सकता है।
  • इस द‍िन कुछ अलग प्रोग्राम या पार्टी प्लान करके इस द‍िन को मेमोरेबल बनाया जा सकता है।

About Samar Saleel

Check Also

क्या हो अगर चोट-घाव से बंद ही न हो ब्लीडिंग? जानलेवा हो सकती है हीमोफीलिया की समस्या

शरीर में चोट लगने, कहीं कट जाने पर खून निकलता है, हालांकि कुछ ही समय ...