Breaking News

पैरों के निखार को बढ़ाने के लिए रोज करे इस तेल से मालिश

पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग शेविंग या वैक्सिंग करवाते हैं लेकिन इनमें होने वाले केमिकल आपके पैरों को नुकसान पहुंचातें हैं  साथ ही पैरों की स्कीन बेजान हो जाती है ड्राई स्किन आपके पैरों को नुकसान पहुंचा सकती है साथ ही आपके लुक को ख़राब भी कर सकती है इस वजह से स्त्रियों को छोटे कपड़ें पहनने में शर्मिंदगी महसूस होती है लेकिन कुछ ऐसे प्राकृतिक ऑयल भी होते हैं जो आपके पैरों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए हुए खूबसूरत बनाते हैं  साथ ही बेजान होने से भी बचाते हैं आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं

नारियल तेल:
पैरों की निखार बढ़ाने के लिए नारियल ऑयल का प्रयोग एक बेहतर विकल्प होता है इसमें कई यौगिक होते हैं जो आपकी स्कीन को सतह तक अच्छी तरह से पोषण प्रदान करते हैं  बाहर से निखार लाते हैं अपने पैरों को नारियल के ऑयल से मालिश करें  रातभर छोड़ दें

सरसों का तेल:
सरसों के ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल एजेंट होते हैं जो प्रभावी रूप से पैरों पर होने वाले विषाक्त पदार्थों से लड़ने में मदद करते हैं  साथ ही आपके पैरों की निखार भी बढ़ाते हैं प्रतिदिन मॉइस्चराइज़र की तरह सरसों के ऑयल का प्रयोग करें, ये आपके पैरों में निखार लाने में मदद करते हैं

विटामिन ई तेल:
प्राकृतिक ऑयल जिसका प्रयोग पैरों को निखारने के लिए प्रयोग किया जा सकता है विटामिन ई तेल अंदर से स्कीन को पोषण प्रदान करता है बस कुछ विटामिन ई कैप्सूल से ऑयल निकालें  इसे अपने पैरों पर मसाज करें ऐसे कम से कम हफ्ते में 3 से 4 बार जरूर करें

जोजोबा का तेल:
जोजोबा के ऑयल में एंटीसेप्टिक  एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्कीन के रूखेपन को दूर करने में मदद करता है  साथ ही स्कीन में निखार भी लाता है यह स्कीन को सतह तक पोषक प्रदान करता है प्रतिदिन एक चम्मच जोजोबा के ऑयल को मॉइस्चराइजर की तरह पैरों पर लगाएं  20-25 मिनट छोड़ दें फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें

About News Room lko

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...