Breaking News

घायल के लिए विधायक ने दिखाई संवेदना

लालगंज (रायबरेली)। जिसने भी सुना मुंह से वाह ही निकल पडी । जी हां आज मानवता की मिशाल उस समय देखने को मिली जब भाजपा के सरेनी विधानसभा के विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने रास्ते में पड़े एक घायल को तड़पते देखा तो एम्बुलेंस बुलाकर तत्काल उसे सीएचसी में इलाज के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक भोजपुर सरेनी निवासी राजेश कुमार (30) पुत्र रजऊ लालगंज बाजार से अपने घर जाने के लिये टैम्पो स्टैंड पौशाला पहुंचा था तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए गिरने से आई गम्भीर चोट से वो तडपने लगा। किंतु आसपास के लोगों मे किसी ने भी उसकी मदद की जहमत नही उठाई। इसी बीच क्षेत्रीय विधायक का काफिला उधर से गुजर रहा था कि भीड़ देखते ही तत्काल विधायक गाडी से उतरे और एम्बुलेंस व कोतवाली पुलिस को फोन कर सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची एम्बुलेंस से घायल को तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया जिससे उसकी जान बच सकी। कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। जबकि भीड़ का फायदा उठाते हुए ट्रक का ड्राइवर मौके से रफ्फू्चक्कर हो गया।
रिपोर्ट: गब्बर सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सुलझा हुआ, सेवाभावी नेता राम नाईक: सुमित्रा महाजन

• 90 वर्ष पूर्ति पर राम नाईक का अभिनंदन समारोह अत्यंत सुलझा हुआ, सेवाभावी संघ ...