Breaking News

156 रुपये मे 4जी फोन

अमरीश श्रीवास्तव

नई दिल्ली- एक तरफ जहां देश मे 251 रुपये मे स्मार्ट फोन देने का दावा करने वाली फ्रीडम 251 की रींगिंग बेल का आता पता नहीं है वहीं इसी तर्ज़ पर एक और कंपनी देश मे महज 156 रुपये मे 4 जी फोन देने का दावा कर रही है । । renowt नाम की यह कंपनी महज 156 रुपये मे 4जी स्मार्टफोन देने का दावा कर रही है । renowt के तरफ से इस 4जी स्मार्टफोन का नाम Ulefone U007 Pro बताया जा रहा है। बाज़ार मे इस फोन की कीमत  5000 रुपए से 7000 रुपए के बीच आँकी जा रही है । इस फोन को खरीदने के लिए  कंपनी ने अपनी बेवसाइट www.renowt.com लॉंच की है । आपको बुकिंग करने के लिए इस वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद वहां से आपको payumoney के जरिए 156 रुपये का भुगतान करना होगा। कंपनी की बेवसाइट पर यह दावा किया जा रहा है की  फोन की डिलिवरी पूरे देश में 30 नवंबर 2017 तक या उससे पहले कर दी जाएगी।

 

 फोन की विशेषताएँ

  • Ulefone U007 प्रो में 1जीबी रैम
  • 8जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
  • 2मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  • मीडियाटेक क्वॉड कोर प्रोसेसर
  • 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले
  • 2200 एमएएच की बैटरी
  • एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल है।

सावधान !!!

इसके पहले भी रींगिंग बेल नाम की कंपनी 251 रुपये मे स्मार्ट फोन का दावा कर करोड़ो रुपये डकार चुकी है । 251 रुपये वाले इस फोन ने देश मे हाहाकार मचा दिया था । हालांकि सुरक्षा एजेन्सियां  सक्रिय हुई व रींगिंग बेल के जनरल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया ।  बताते चले की  कंपनी की वैबसाइट मे कई स्पेलिंग मिस्टेक है । कंपनी वेबसाइट www.renowt.com खोलने पर देख सकते है pre-order की जगह pre-oder लिखा हुआ है । इसके साथ ही कंपनी बार बार अपनी स्कीम बादल रही है । पहले कंपनी के तरफ से यह दावा किया गया था की फोन की बूकिंग 28 फरवरी तक हो सकती है , जबकि फिलहाल बुकिंग बंद दिखा रहा है । साथ ही फोन के ब्रैंड के बारे में वेबसाइट पर कोई खास जानकारी मौजूद नहीं है| सबसे महत्वपूर्ण बात यही है की www.renowt.com  nनाम की यह वैबसाइट 23 जनवरी को ही रजिस्टर की गई है । कंपनी की इस वेबसाइट को गंभीरता से परखने के बाद कंपनी की सत्यता पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो जाते है । अतः समर सलिल अपने पाठकों से सावधानी बरतने की सलाह देता है । इस फोन को अपने स्तर से भली भांति जाँचने परखने के बाद ही ऑर्डर करे ।

 

About Samar Saleel

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...