Breaking News

तेजस्वी पर बिलि्ंडग बाईलॉज उल्लंघन पर हो सकती है कार्रवाई

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर बिल्डिंग बाईलॉज का उल्लंघन करके राजधानी पटना में सबसे बड़ा मॉल बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। सुशील ने यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार तेजस्वी के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी जिन्होंने पटना में तीन एकड़ जमीन पर करीब 750 करोड रुपये की लागत से 15 मंजिल मॉल का निर्माण बिना नक्शा पास कराए ही प्रारंभ कर दिया।
उन्होंने कहा कि बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के नियम 313 में स्पष्ट प्रावधान है कि भवन की योजना स्वीकृत होने पर ही कोई व्यक्ति निर्माण करेगा। सुशील ने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री बनने के मात्र छह माह के भीतर उक्त तीन एकड़ जमीन पर 7 लाख 66 हजार वर्गफुट का एक हजार आफिस स्पेस, 5 स्टार होटल एवं शापिंग मॉल का एग्रिमेंट सुरसण्ड के विधायक अबुल दोजाना की कम्पनी के साथ किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि एग्रिमेंट के बाद उक्त मॉल का नक्शा पास कराए बिना ही निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया।

About Samar Saleel

Check Also

सभी मुस्लिमों को ओबीसी वर्ग में शामिल करने पर कर्नाटक सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं एनसीबीसी, भेजेगा समन

बंगलूरू :  कर्नाटक में पूरे मुस्लिम समुदाय को आरक्षण का लाभ देने के लिए ओबीसी ...