Breaking News

छात्राओं को बचाने एकबार नदी में कूदी थीं गुजरात की पूर्व CM आनंदीबेन

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल इन द‍िनों एक बार फ‍िर चर्चा मे हैं। वह अपनी छात्राओं को बचाने के लिए एकबार नदी में कूदी थीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें मध्‍यप्रदेश के राज्‍यपाल के पद पर नियुक्त किया है। ऐसे में वह बहुत जल्‍द अपना अपना प्रभार ग्रहण करने वाली है।

गुजरात की लौह महिला जानी जाती हैं आनंदीबेन

आनंदीबेन पटेल का जन्म 21 नवम्बर 1941 को हुआ। वे गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी।आनंदीबेन पटेल मह‍िला उत्‍थान करने के साथ ही गुजरात की राजनीति में लौह महिला के रूप में जानी जाती हैं।

  • आनंदीबेन हमेशा ही पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी रहीं।
  • वह उनके खास सदस्‍यों की ल‍िस्‍ट में शाम‍िल हैं।
  • गुजरात सरकार में सड़क और भवन निर्माण, राजस्व, शहरी विकास आदि महत्वपूर्ण विभागों की  मंत्री का दायित्व निभा चुकी हैं।
  • इसके अलावा वह राज्य सरकार की कई और समितियों की भी अध्यक्ष भी रहीं।
  • 1987 में राजनीति में आने से पहले आनंदी बेन अहमदाबाद के एक विद्यालय में प्रधानाचार्य थीं।
  • वह एक बार छात्राओं को लेकर पि‍कन‍िक पर गई थीं। दो छात्राएं नर्मदा नदी में गिर गईं थी।
  • आनंदीबेन ने उफनाती नदी में कूदकर छात्राओं को बचाया था। इसके बाद वह अपनी बहादुरी की वजह से चर्चा में आ गई थीं।
  • आनंदीबेन एक निडर और मजबूत नेता के रूप में 1994 में गुजरात से राज्यसभा की सांसद बनीं।

इसे भी पढ़े

बदमाशों ने घर में घुसकर की महिला की हत्या, पुलिस का लूट से इंकार

 

About Samar Saleel

Check Also

मतदान के दौरान गोलीबारी; राजनीतिक दलों के एजेंटों की मिली धमकी, नाराज मतदाताओं ने की तोड़फोड़

इंफाल: आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान दो पूर्वी और तीन पश्चिमी ...