Breaking News

IRCTC का एक और तोहफा

अभी तक आप रेलवे में सफर करने के बाद taxi के इंतज़ार में घंटो खड़े रह जाते थे। लेकिन अब IRCTC के इस कदम से आपको सफर में और भी आसानी होने वाली है।

OLA और IRCTC महीने का करार

  • आईआरसीटीसी ने 6 महीने के लिए करार किया है।
  • इस करार के मुताबिक रेल यात्री आईआरसीटीसी कनेक्ट ऐप या फिर वेबसाइट पर जाकर के अपनी कैब को बुक कर सकते हैं ।
  • रेल यात्री ओला के ऐप और IRCTC के आउटलेट पर जाकर के अपनी कैब को बुक करा सकेंगे।
  • इससे घर से स्टेशन और ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन से घर, होटल के लिए आसानी से टैक्सी बुक हो सकेगी।

पहले से भी बुक कर सकते हैं

  • आईआरसीटीसी ने कहा है कि यात्री एक हफ्ते पहले अपनी कैब को एडवांस में बुक कर सकेंगे।
  • यात्री माइक्रो, मिनी, ऑटो, शेयर आदि सभी के लिए कैब को बुक कर सकेंगे।
  • वहीँ आईआरसीटीसी ने कहा कस्टमर को यहां से ऐप की बुकिंग करने पर किसी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा।

About Samar Saleel

Check Also

फ्लिपकार्ट, टाटा और बिग बास्केट के खिलाफ शिकायत; मतदान के दिन भी काम कराने को लेकर EC पहुंचा मामला

नई दिल्ली :  19 अप्रैल को मतदान के दिन डिलीवरी बॉय से काम कराने को ...