Breaking News

पुलवामा हमला मोदी और इमरान के बीच मैच फिक्सिंग : BK Hariprasad

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद (BK Hariprasad) द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर गुरुवार को विवाद हो गया। बीके हरिप्रसाद ने पुलवामा हमले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच ‘मैच फिक्सिंग’ का नतीजा बताया है। कांग्रेस नेता के इस बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर को स्पष्ट करना चाहिए

कांग्रेस नेता ने कहा,पुलवामा हमले के बाद हुए घटनाक्रम पर यदि आप नजर डालें तो पता चलता है कि यह पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग का परिणाम थी। उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर को स्पष्ट करना चाहिए कि पीएम मोदी और इमरान खान के बीच क्या मैच फिक्सिंग थी।

सब राहुल गांधी के इशारे पर 

मालूम हो,इससे पूर्व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को ‘दुर्घटना’ बताया था। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने हरिप्रसाद के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस इतना गिर जाएगी इसकी कल्पना हमने नहीं की थी। रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि यह सब राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है। कांग्रेस के महासचिव ने देश व सेना का अपमान किया। हम ये भी नहीं कहेंगे की वो माफ़ी मांगे, ऐसे लोगो को भारत की जनता जवाब देगी।

About Samar Saleel

Check Also

शिक्षा और परीक्षा में अव्वल आती लड़कियां, पंजाब की ये तीन बेटियां बनी मिसाल

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। ...