Breaking News

अब गाय के गोबर से चलने वाली बस में तय करें एक रुपये में 17 km का सफर

डीजल और सीएनजी से ही चलने वाली बसें व गाड़ियां तो अब साधारण हो गई हैं। अब आप जल्‍द ही गाय के गोबर से चलने वाली बस में भी सफर कर सकेंगे। हो सकता यह पढ़कर आप थोड़ा हैरान हो रहे हों, लेकिन सच है। कोलकाता में इसकी पहल भी हो गई है। सबसे खास बात तो यह है कि इसका सफर बेहद सस्‍ता होगा। अब आप उस अनोखी बस के बारे में जरूर जानना चाह रहे होंगे तो, जानने के लिए यहां पर पढ़ें…

सबसे सस्‍ता साधन होगी
गाय के गोबर से अब आयुर्वेदिक औषधियों के अलावा ट्रांसपोर्ट के लिए बायोगैस भी तैयार होगी। जिससे बसों का संचालन होगा। इसकी पहल भी हो चुकी है। कोलकाता की एक कंपनी ने गाय के गोबर से बने बायो गैस से चलने वाली बस तैयार की है। जिसमें पहली बस अल्टदंगा से गायरिया तक के लिए रवाना हुई।
सबसे खास बात तो यह है कि इस बस का किराया बेहद सस्‍ता है। इसमें एक रुपये में 17.5 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है। जब कि कोलकाता में बस का न्यूनतम किराया 6 रुपये है। वहीं दिल्‍ली में सीएनजी बसों में 4 किलोमीटर के लिए 5 रुपये या फिर उससे ज्‍यादा हैं।

किराया सस्‍ता होने की वजह
वहीं इस बस के निर्माण को लेकर कल्पिक ऊर्जा कंपनी, फोएनिक्स इंडिया रिसर्च एंड डेवलपमेंट ग्रुप के अधिकारियों का कहना है अब इस तरह की और भी दूसरी बसें जल्‍दी तैयार होंगी। अधिकारियों के मुताबिक यह बसें यात्रियों के लिए देश भर में सबसे सस्‍ता साधन साबित होगी। इसका किराया दूसरी बसों की अपेक्षा काफी सस्‍ता है। इसका कारण एक किलोग्राम बायोगैस को तैयार करने में महज 20 रूपये का खर्च होते हैं। वहीं एक किलोग्राम बायोगैस से 6 किमी तक का सफर तय होता है।

About Samar Saleel

Check Also

BJP ने पूछा- आतिशी के पास कहां से आया केजरीवाल का पत्र, बिना दस्तखत की चिट्ठी को बताया फ्रॉड

अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। कुछ ही देर ...