Breaking News

CBI टीम ने राबड़ी देवी से की पूछताछ

पटना में लालू के आवास पर पहुंची CBI टीम ने मंगलवार को राबड़ी देवी से पूछताछ की। लालू यादव के वकील चितरंजन प्रसाद सिन्हा ने बताया कि पटना के एक मामले में पूछताछ के लिये सीबीआई की टीम पहुंची थी। सीबीआई टीम ने राबड़ी देवी से काफी समय तक गवाह के तौर पर पूछताछ की गई है।

सीबीआई टीम में महिला और पुरूष अधिकारी शामिल

सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए पटना में लालू यादव के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर पहुंची। जहां पर लालू यादव और राबड़ी देवी एक साथ रहते हैं। बिहार में रेलवे टेण्डर घोटाले के साथ अन्य घोटालों को अंजाम दिया गया। पटना में सीबीआई की टीम ने लगभग 20 मिनट तक लालू-राबड़ी आवास पर पूछताछ की। सीबीआई टीम में चार अधिकारियों में एक महिला और तीन पुरूष अधिकारी शामिल थे। पूछताछ के दौरान लालू यादव भी मौके पर मौजूद रहे।

लालू इलाज के लिए जाएंगे पटना

लालू यादव इलाज के लिए आज शाम पटना से मुंबई इलाज के लिए रवाना होंगे। ऐसे में उनके मुंबई जाने से पहले की गई यह कार्रवाई अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। घोटाले में फंसे लालू यादव परिवार पर सीबीआई का शिकंजा बरकरार है।

यह खबर भी देखें—

Gobind Singh Dev मलेशियाई मंत्रिमंडल में हुए शामिल

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...