Breaking News

यौन शोषण मामले में फलाहारी बाबा गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर की एक अदालत ने बिलासपुर (छतीसगढ) की एक विधि छात्रा का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार सत्तर साल के कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य फलाहारी महाराज को आज आगामी छह अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अरावली थानाधिकारी एचआर मीणा ने बताया कि फलाहारी बाबा को अलवर के एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार करने के बाद अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार की अदालत में पेश किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त का रिमांड नहीं मांगने पर अदालत ने चैदह दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इस मामले में जांच पूरी हो चुकी है। आरोप साबित होने के बाद ही फलाहारी बाबा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को अभियुक्त से अब कोई पूछताछ नहीं करनी है, इसलिए रिमांड नहीं मांगा गया है। पुलिस जल्द ही न्यायालय में आरोपी के खिलाफ चालान पेश करेगी। मीणा के अनुसार फलाहारी बाबा को गिरफ्तार करने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिए राजकीय राजीव चिकित्सालय ले जाया गया वहां गठित चिकित्सक बोर्ड ने आरोपी की स्वास्थ्य जांच कर स्वस्थ्य बताये जाने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार फलाहारी बाबा ने अदालत जाते समय मीडिया से कहा, ‘मैं निर्दोष हूं, मुझे अदालत पर भरोसा है।श् बाबा को अदालत में पेश करने के वक्त अदालत परिसर में लोगों का काफी जमावड़ा था। ऐहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया हुआ था।

 

About Samar Saleel

Check Also

मां सफाईकर्मी तो पिता चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, नौवीं बार में पास की UPSC सिविल सेवा परीक्षा

मुंबई : सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाली मां के बेटे ने यूपीएससी- ...