Breaking News

Hindwara : दो आंतकी ढेर

जम्मू-कश्मीर। उत्तरी कश्मीर के Hindwara में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-ताईबा के दो स्थानीय आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों की मौत से पैदा तनाव के मददेनजर प्रशासन ने हंदवाड़ा में सभी कालेज व हायर सैकेंडरी स्कूल बंद करने के साथ ही सोपोर से हंदवाड़ा तक सभी इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को भी ठप कर दिया है।

दो आतंकियों की Hindwara के

जानकारी के अनुसार, लश्कर के दो आतंकियों की Hindwara के गलूरा गांव में अपने एक संपर्क सूत्र के पास छिपे होने की खबर मिलते ही आज तड़के सेना की 30 आरआर, सीआरपीएफ की 92वीं वाहिनी और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल एसओजी के जवानों ने संयुक्त रुप से एक अभियान चलाया।जवानों ने करीब अढ़ाई बजे आतंकी ठिकाने की घेराबंदी कर ली। जवानों को अपने ठिकाने की तरफ बड़ते देख आतंकियों ने वहां से भागने का प्रयास करते हुए गोली चलाई। जवानों ने तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया।

इसी बीच,जवानों ने आतंकी ठिकाने के साथ सटे मकानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को सरेंडर के लिए कई बार कहा, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग जारी रखी। सुबह साढ़े सात बजे आतंकियों की तरफ से अंतिम गोली चली। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मुठभेड़स्थल की तलाशी ली और दो आतंकियों के शव व उनके हथियार बरामद किए। मारे गए आतंकियों की पहचान हारवन सोपोर के लियाकत और लंगेट हंदवाड़ा के 18 वर्षीय फुरकान के रुप में हुई है।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘दूसरों को डराना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति’; 140 करोड़ भारतीयों ने ठुकराया…

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देशभर के प्रमुख वकीलों ने पत्र लिखा ...