Breaking News

ISRO : श्रीहरिकोटा से लॉन्‍च किए गए 31 उपग्रह

भारतीय रॉकेट धुव्रीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) द्वारा आज श्रीहरिकोटा से 31 उपग्रहों को लॉन्‍च किया गया। इस अभियान में ISRO के अंतरिक्षयान PSLV-C43 के साथ 8 देशों के 30 उपग्रह भी प्रक्षेपित किए गए। इन सभी 30 सैटलाइट्स को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया गया है।

ISRO : PSLV-C43 द्वारा हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा पीएसएलवी 380 किलोग्राम भार वाले हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट और 30 अन्य उपग्रहों के साथ आज सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर अंतरिक्ष के लिए रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें – Dr. Sanjay : सर्दियों में अर्थराइटिस मरीजों के लिये लाभदायक है योग और धूप

इसरो ने बताया कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी43 का प्रक्षेपण हुआ है। 17 मिनट से अधिक की उड़ान भरने पर पीएसएलवी रॉकेट द्वारा हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट को कक्षा में स्थापित किया गया, जो वहां पांच साल तक रहेगा।

  • 30 अन्य उपग्रहों का कुल वजन 261.5 किलोग्राम है।
  • प्रक्षेपण यान के रवाना होने के बाद महज 112 मिनट में संपूर्ण अभियान पूरा हो जाएगा।
  • यह पीएसएलवी-सी43 अभियान का प्राथमिक उपग्रह है।
  • पीएसएलवी इसरो का तीसरी पीढ़ी का प्रक्षेपण यान है।
  • सभी 30 उपग्रह 504 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित किए गए।
  • इनमें से 23 सेटेलाइट अमेरिका के हैं तथा अन्य ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन के हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मां सफाईकर्मी तो पिता चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, नौवीं बार में पास की UPSC सिविल सेवा परीक्षा

मुंबई : सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाली मां के बेटे ने यूपीएससी- ...