Breaking News

Jet Airways : 14 उड़ानें रद!

मुंबर्इ। जेट एयरवेज Jet Airways ने रविवार को अपनी 14 उड़ानें रद्द कर दीं। जेट सूत्रों के मुताबिक उसने उड़ानों के रद होने की जानकारी यात्रियों को एसएमएस अलर्ट के जरिये दे दिया है। उड़ान रद करने के पीछे पायलट द्वारा उनके बकाये का भुगतान नहीं होना मुख्य वजह बताया जा रहा है जिसके चलते कई पायलट काम पर नहीं पहुंचे।

Jet Airways ने सितंबर माह का आंशिक वेतन

जानकारी के मुताबिक जेट ने सितंबर माह का आंशिक वेतन भुगतान किया आैर अक्टूबर और नवंबर का पूरा वेतन अभी तक किसी को नहीं दिया है। जिसके चलते अधिकांश पायलटों ने बीमारी का बहाना बताते हुए छुट्टी ले ली।

प्रबंधन के समक्ष मामला उठाने के बावजूद नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) द्वारा उदासीन रवैया अपनाया जाना भी नाराजगी की मुख्य वजह बताई जा रही है। एनएजी जेट एयरवेज के पायलटों की एक संस्था है। जिसमें करीब एक हजार से अधिक पायलट सदस्य हैं।

किसानों को गुमराह करने का षड़यंत्र!

गौरतलब हो घाटे में चल रही जेट एयरवेज आर्थिक तंगी के चलते अगस्त माह से अपने वरिष्ठ प्रबंधन और पायलटों को पूरा वेतन नहीं दे पा रही है। खबर यह भी है कुछ पायलटों ने एयरलाइन चेयरमैन नरेश गोयल को पत्र भेजकरऐसे माहौल में काम न करने की अपनी मंशा जाहिर किया है।

Film 2.0 ने तीन दिन में कमाए 190 करोड़

About Samar Saleel

Check Also

आईटीसीएम और आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से हुई लॉन्चिंग, सुखोई से रखी गई नजर

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) और एकीकृत परीक्षण ...