Breaking News

कपिल सिब्बल ने कविता से पीएनबी घोटाले पर साधा निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने एक कविता के जरिए पीएनबी घोटाले के मास्टरमाइंड मेहुल चोकसी पर इशारों-इशारों में केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

कपिल सिब्बल ने ट्विटर अकाउंट पर

ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई एक कविता में कपिल सिब्बल ने बड़े चुटीले अंदाज में सरकार को घेरने की कोशिश की।गौरतलब है कि शुक्रवार को एंटीगुआ ने दावा किया था कि, भारतीय एजेंसियों ने मेहुल चोकसी के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं दी थी।

जिसके बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया कि, मेहुल चोकसी को एंटीगुआ की नागरिकता हासिल कराने के लिए क्लीनचिट सर्टिफिकेट मुहैया कराया गया था। एंटीगुआ की सरकार ने कहा है कि हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को कैरेबियाई देश की नागरिकता कड़ी पृष्ठभूमिक जांच और मुंबई पुलिस व विदेश मंत्रालय की ओर से मंजूरी के बाद ही दी गई थी।
एंटीगुआ और बारबुडा के ’सिटिजनशिप बॉई इंवेस्टमेंट यूनिटट’ (सीआईयू) ने कहा कि चोकसी के बैकग्राउंड जांच के दौरान पता चला कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने उनके खिलाफ दो बार जांच शुरू की थी। लेकिन सेबी के अनुसार इस मामले को बंद कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें :-हज़रतगंज लूटकांड : लूटेरे के घर तक पहुंची पुलिस

 

About Samar Saleel

Check Also

आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात आतंकरोधी बल NSG के चीफ नियुक्त, 2028 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को आतंकरोधी बल एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का ...