Breaking News

देश माना रहा 8वां National Voters Day

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज यानी 25 जनवरी को समूचा देश 8वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मना रहा है। वर्ष 1950 को स्थापित चुनाव आयोग के 61वें स्‍थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपत‌ि प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ किया था।

हर वोट जरुरी

देश में लोकतंत्र की अस्मिता को बचाने के उद्देश्य के पीछे मतदाताओं का खास योगदान होता है।
देश में किसी भी सत्ता परिवर्तन के लिए हर पांच साल में चुनाव होता है।
मतदाता को बढ़चढ़ के अपनी हिस्सेदारी निभानी चाहिए और देश की तरक्की के लिए एक स्थिर सरकार का चुनाव करना चाहिए।

देश माना रहा 8वां राष्‍ट्रीय मतदाता द‍िवस

राष्‍ट्रीय मतदाता द‍िवस की शुरुआत देश में सबसे पहले 25 जनवरी 2011 को हुई थी।
राष्‍ट्रीय मतदाता द‍िवस के द‍िन मतदाता दिवस की एक व‍िशेष थीम तैयार की जाती है।
यह थीम “Proud to be a Voter-Ready to Vote” रखी जाती है।
इसके तहत नए मतदाताओं को किया जाता है जागरुग।
भारत में वोट डालने के ल‍िए एक जनवरी के बाद से मतदाता की न्यूनतम उम्र 18 साल तय है।

SVEEP को जाने

भारत में मतदाताओं को जागरुक करने के ल‍िए सोशल साइट्स पर भी कार्यक्रम आयोज‍ित क‍िए जाते हैं।
चुनाव आयोग 2009 से अवेयरनेस प्रोग्राम चला रहा है जिसे SVEEP नाम से भी जाना जाता है।
चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था के रूप में काम करती है।
भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा युवा मतदाता हैं।

About Samar Saleel

Check Also

‘दूसरों को डराना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति’; 140 करोड़ भारतीयों ने ठुकराया…

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देशभर के प्रमुख वकीलों ने पत्र लिखा ...