Breaking News

शिवसेना की ना के बाद मिला Nitish का साथ

बीजेपी के लिए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शिवसेना की नो कॉन्फिडेंस मोशन की बहस में हिस्सा नहीं लेने के फैसले के बाद Nitish नितीश कुमार का साथ एक रहत की बात मानी जा रही। नितीश कुमार ने ये साफ़ कर दिया है की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) बीजेपी के साथ है।

ये भी पढ़ें – Turkey में 2 साल से लगा आपातकाल हटा

Nitish : हम लोग सरकार के साथ हैं

आज नीतीश कुमार ने नो कॉन्फिडेंस मोशन यानी अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बिहार के सीएम नीतीश से जब पूछा गया कि नो कॉन्फिडेंस मोशन पर उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडी-यू) का क्या रुख है, तब उन्होंने कहा, “हम लोग सरकार के साथ हैं।”

बता दें कि इससे पहले शिवसेना ने नो कॉन्फिडेंस मोशन की बहस में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया , जिसके बाद 18 सांसदों वाली शिवसेना का ये फैसला बीजेपी के लिए झटका माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें – जानें आखिर क्यों ट्विटर पर छाया Bhookampaanewalahai !

इस फैसले के साथ कहीं न कहीं नितीश कुमार का NDA में मनमुटाव को लेकर जो बातें चल रहीं उस पर भी एक विराम लग गया है।

About Samar Saleel

Check Also

मतदान के दौरान गोलीबारी; राजनीतिक दलों के एजेंटों की मिली धमकी, नाराज मतदाताओं ने की तोड़फोड़

इंफाल: आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान दो पूर्वी और तीन पश्चिमी ...