Breaking News

बस्ती में निर्माणाधीन ओवरब्रिज गिरा

गोरखपुर। बस्ती में एनएच 28 पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज गिर गया है जिसमें 4 लोग घायल हो गये जबकि 2 लोग मलबे में फंस गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन को तुरंत राहत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

निर्माणाधीन ओवरब्रिज को गिरता देख

जानकारी के अनुसार दिल्ली के एक कम्पनी द्वारा बनाये जा रहे इस ओवरब्रिज को गिरता देख लोगों ने चिल्ला कर कई लोगो की जान भी बचा ली। ओवरब्रिज के मलबे के नीचे आकर कुछ लोग घायल हो गये, जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश के बस्ती में एनएच 28 पर फुटहिया तिराहे के पास निर्माणाधीन ब्रिज गिर गया है। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। वहीं 2 लोग मलबे में फंस गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन को तुरंत राहत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़े :- 2000 रुपये नोट, बंद होने का डर है ?

ये भी पढ़े :- संजय सिंह : हम समाज को जोड़ने वाली राजनीति करते है

 

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान को फिर होना पड़ा शर्मिंदा, उसके राष्ट्रीय दिवस समारोह में नहीं शामिल हुआ कोई भारतीय अधिकारी

भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़े रिश्ते किसी से छिपे हुए नहीं हैं। पुलवामा हमले के बाद ...