Breaking News

Raghu Thakur : शहीद भगत सिंह के नाम पर हो चंडीगढ़ एयरपोर्ट

लखनऊ। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर लोगों को उम्मीद थी की विपक्ष मौजूदा सरकार से किसानों, बेरोज़गारों को लेकर कुछ नए और तथ्यपूर्ण सवाल पूछेगी लेकिन विपक्ष और सरकार ने बेरोजगारों, मजदूरों और आम आदमी को इस चर्चा से दूर रखा। ये बात लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक Raghu Thakur रघु ठाकुर ने एक पत्रकारवार्ता के दौरान कही।

Raghu Thakur : प्रशासन तंत्र का हो रहा निजीकरण

लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा की भारत सरकार ने केंद्रीय उच्चस्तरीय कार्यपालिका में सचिव के पद पर सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया है और उन लोगों को इस पद पर बैठाये जाने का निर्णय लिया है जो UPSC की परीक्षा पास ही नहीं किये हैं।

योग्यता की खोज के नाम पर भारत सरकार भारत के प्रशासनतंत्र का निजीकरण कर रही है और कार्पोरेट सेक्टर के प्रबंधकों को देश के नीति निर्माण और प्रशासनतंत्र को उनके अधीन कर रही है।

पार्टी भारत सरकार से इस निर्णय को निरस्त करने की मांग करती है तथा देश के अधिकारी व कर्मचारी संगठनों से इसके लिए आगे आने का अपील करती है : रघु ठाकुर

लागत मूल्य से 50% अधिक दामों की मूल कल्पना लोहिया की देंन

रघु ठाकुर ने कहा कि,” भारत सरकार ने कृषि उपज के दामों को लागत मूल्य से 50 प्रतिशत अधिक देने की घोषणा की है और कई फसलों के दामों में वृद्धि की है। सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की बात कह रही है जबकि इस सिद्धांत की परिकल्पना आज से पचास वर्ष पूर्व डॉक्टर लोहिया ने की थी।

सरकार ने उद्योग जगत और बाजार को लूटने के लिए खुला छोड़ दिया है। उसके लिए किसी तरह की कोई सीमा नहीं है। दवा उत्पादक दवा को लागत मूल्य से 150 गुने दाम पर बेचने के लिए आज़ाद है जबकि किसान और आम आदमी इस सब के बीच लुट रहा है।

भ्रष्टाचार रोकने में सरकार असफल

सरकार एक उत्तरदायित्व आयोग का गठन करे जिसके द्वारा संसद, विधायक, मंत्री व बड़े अधिकारों की जाँच कराई जाए। जिससे तेज़ी से बढ़ रहे भ्रटाचार पर रोक लगायी जाए।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम हो भगत सिंह एयरपोर्ट

श्री ठाकुर ने कहा की चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट रखा जाये। इसको लेकर पंजाब और हरियाणा के नौजवान लगातार आवाज उठाते रहे हैं परन्तु बीजेपी के प्रमुख लोग किसी भाजपा के नेता के नाम पर रखना चाहते हैं जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है।

पार्टी प्रधानमंत्री से अपील करती है कि वे स्वयं हस्तक्षेप कर चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट के नाम पर रखने पर विचार करें : रघु ठाकुर

उन्होंने बताया की प्रदेश महामंत्री दयानन्द शर्मा की संस्तुति पर पवन वर्मा को कानपुर नगर लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष तथा अभिषेक सिंह को कल्याणपुर विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

प्रदेश कार्यालय पर हुए इस वार्ता में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद श्रीवास्तव , जिला अध्यक्ष लखनऊ ए के तिवारी, राम अनुज ,गुल्लू आदि उपस्थित रहे।

वरुण सिंह/रवि गोकुल

About Samar Saleel

Check Also

‘कोई ऐसा कुछ न करे, जिसका फायदा BJP को हो’, सांगली सीट पर दावा ठोक राउत का कांग्रेस पर निशाना

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में खींचतान बनी ...